Monday, April 10, 2017

GK Quiz In Hindi

प्रश्न (1) वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की?

उत्तर:- जवाहरलाल नेहरू ।

प्रश्न (2) महाराष्ट्र में ‘गणपति उत्सव’ प्रारम्भ करने को श्रेय किसको है?

उत्तर:- बाल गंगाधर तिलक ।


प्रश्न (3) चावल किस कुल का पौधा है?

उत्तर:- ग्रेमिनी कुल ।


प्रश्न (4) भारत का सर्वाधिक लौह उत्पादक राज्य कौन-सा है?

उत्तर:- ओडिशा ।


प्रश्न (5) किस गुप्त शासक के शासन काल में सबसे प्रबल हूण आक्रमण हुए?

उत्तर:- स्कंदगुप्त के शासनकाल में ।


प्रश्न (6) हिन्दी भाषा का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र कौन था?

उत्तर:- उदन्त मार्तण्ड ।


प्रश्न (7) ओजोन परत का नुकसान पहुचाने वाली गैसों की रोकथाम के लिए 1987 में कौन-सा समझौता हुआ?

उत्तर:- माण्टिन्न्यल समझौता ।


प्रश्न (8) किस वायसराय के कार्यकाल में भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया गया?

उत्तर:- लॉर्ड कर्जन के कार्यकाल में ।


प्रश्न (9) फोटोग्राफिक फिल्म पर किसकी पतली परत होती है?

उत्तर:- सिल्वर ब्रोमाइड ।


प्रश्न (10) प्रथम परमाणु बम कहां गिराया गया था?

उत्तर:- हिरोशिमा; जापान ।

प्रश्न (11) वेलुथम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व कहां किया था?

उत्तर:- मैसूर ।


प्रश्न (12) गन्ना में कौन-सा प्रवर्धन प्रयुक्त होता है?

उत्तर:- तना काट प्रवर्धन ।


प्रश्न (13) 1818 ई. में किसके नेतृत्व में बंगाली भाषा में ‘दिग्दर्शन’ मासिक पत्र निकाला गया?

उत्तर:- मार्शमेन के नेतृत्व में ।


प्रश्न (14) ‘झांसी की रानी’ किसकी रचना है?

उत्तर:- मुभद्रा कुमारी चौहान ।


प्रश्न (15) ‘कच्छ विद्रोह’ का नेता कौन था?

उत्तर:- राजा भारमल ।


प्रश्न (16) ‘सिगफोस आंदोलन’ कब और कहां हुआ?

उत्तर:- 1830 ई., असम में ।


प्रश्न (17) ‘गुलाबों का युद्ध’ किस देश में हुआ?

उत्तर:- इंग्लैंड ।


प्रश्न (18) ‘पंच परमेश्वर’ कहानी के कहानीकार कौन हैं?

उत्तर:- प्रेमचंद ।


प्रश्न (19) संघ लोक सेवा आयोग के लिए व्यय का भार कौन वहन करता है?

उत्तर:- भारत की संचित निधि ।


प्रश्न (20) भारत के किस राज्य में नाव दौड़ सर्वाधिक लोकप्रिय हैं?

उत्तर:- केरल ।

प्रश्न (21) भारतीय मूल की दूसरी महिला अंतरिक्ष यात्री कौन है?

उत्तर:- सुनीता विलियम्स ।


प्रश्न (22) भारत विभाजन के समय विभाजन कौंसिल का अध्यक्ष कौन था?

उत्तर:- लॉर्ड माउंटबेटन ।


प्रश्न (23) पाश्चुराइजेशन का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया?

उत्तर:- लुई पाश्चर ।


प्रश्न (24) विशालकाय तारों की समाप्ति किस रूप में होने का अनुमान लगाया जाता है?

उत्तर:- वमष्ण छिद्र के रूप में ।


प्रश्न (25) ‘कुष्ठ निवारण दिवस’ कब मनाया जाता है?

उत्तर:- 30 जनवरी ।


प्रश्न (26) संघ क्षेत्र का प्रशासन किसके द्वारा होता है?

उत्तर:- राष्ट्रपति द्वारा ।


प्रश्न (27) श्रीलंका का स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर:- 4 फरवरी ।


प्रश्न (28) ‘फेबियन सोशलिज्म’ का नेतृत्व किसने किया?

उत्तर:- जॉर्ज बर्नाड् शॉ ।


प्रश्न (29) ‘सती प्रथा’ कब समाप्त कर दी गई?

उत्तर:- 1829 ई. में ।


प्रश्न (30) नेपोलियन ने अपना अंतिम दिन किस द्वीप पर बिताया था?

उत्तर:- सेन्ट हेलेना द्वीप ।


प्रश्न (31) कल्चर मोती का उत्पादन किस देश का महत्वपूर्ण उद्योग है?

उत्तर:- बेल्जियम ।


प्रश्न (32) किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?

उत्तर:- गोवा ।


प्रश्न (33) सबसे भारी कीट कौन सा है?

उत्तर:- गोलिएथ गुबैला ।


प्रश्न (34) कांग्रेस की ब्रिटिश समिति ने किस पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ किया?

उत्तर:- इंडिया ।


प्रश्न (35) हिन्दू कैलेन्डर का पहला महीना कौन-सा होता है?

उत्तर:- चैत्र ।


प्रश्न (36) भारत में राष्ट्रीय विकास की माप के लिए कौन-सी बेहतर मानी जाती है?

उत्तर:- राष्ट्रीय आय ।


प्रश्न (37) आलू के किस रोग को ‘रिंग रोग’ भी कहा जाता है?

उत्तर:- शैथिल रोग ।


प्रश्न (38) सल्तनत काल की राजकीय भाषा क्या थी?

उत्तर:- फारसी ।


प्रश्न (39) 1939 ई. में ‘फॉरवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर:- सुभाषचंद्र बोस ।


प्रश्न (40) विष्णुगढ़ पीपलकोठी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर विकसित की गई है?

उत्तर:- अलकनंदा नदी ।


प्रश्न (41) जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश कौन-सा है?

उत्तर:- वेटिकन सिटी ।


प्रश्न (42) सर्वप्रथम किसने टन्नयोड वाल्व का निर्माण किया?

उत्तर:- ली. सी. फॉरेस्ट ।


प्रश्न (43) लोकसभा सदस्यों की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?

उत्तर:- 552


प्रश्न (44) किस कुल के नर कीट की आवाज सबसे तीव्र होती है?

उत्तर:- सिकैडडी कुल ।


प्रश्न (45) राजस्थान उच्च न्यायालय कहां स्थित है?

उत्तर:- जोधपुर ।


प्रश्न (46) भारत में थोरियम का उपयोग मुख्यतः किस कार्य में होता है?

उत्तर:- परमाणु ऊर्जा के उत्पादन ।

प्रश्न (47) भारत में संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना का वर्णन किस अनुच्छेद में वर्णित है?

उत्तर:- अनुच्छेद 315


प्रश्न (48) राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर:- बी.जी.खेर ।


प्रश्न (49) राष्ट्रीय किसान आयोग का मुख्यालय कहां स्थित है? 

उत्तर:- नई दिल्ली ।


प्रश्न (50) ‘सिलिकॉन वैली’ कहां है?

उत्तर:- सैन फ्रांसिस्को (संयुक्त राज्य अमरीका)।

Some More

अंध महाद्धीप कहाँ स्थित है?
A. एशिया
B. यूरोप
C. अफ्रीका
D. ऑस्ट्रेलिया
Answer: C

शाहजहां ने निम्न में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?
A. दिल्ली
B. जयपुर
C. आगरा
D. अमरकोट
Answer: C

बिरेन्द्र सांगवान, किस कारण से हाल ही में चर्चा में रहे हैं?
A. आईपीएल में सबसे महंगे खिलाडी होने से
B. हार्ट पेशेंटके स्टेंट को सस्ते करने के योगदान से
C. शाहबुद्दीन केस से
D. मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया के नए चेयरमैन
Answer: B

पुस्तक ‘मदर इंडिया’ के लेखक कौन है ?
A. प्रेमचंद
B. कैपरीन मेयो
C. लार्ड केनिन
D. महादेवी वर्मा
Answer: B
बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है क्योंकि यह?
A.मरुस्थल में बनता है
B.पहाड़ के ऊपर बनता है
C.पानी के नीचे बनता है
D.मैदानी क्षेत्र में बनता है
Answer: A

भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली से भिन्न है क्योंकि भारत में ?
A.वास्तविक और नाममात्र (Nominal) दोनों प्रकार की कार्यपालिका (Executive) है
B.सामूहिक उत्तरदायित्व (Collective responsibility) की प्रणाली है
C.द्विसदन विधायिका (Legislature) है
D.न्यायिक पुनर्विलोकन (Judicial review) की प्रणाली है
Answer: D

दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने “स्थाई सेना” खी?
A. बलबन
B. इल्तुमिश
C. अलाउद्दीन खिलजी
D. मोहम्मद तुगलक
Answer: C

निम्न में से कौन शीत समुद्री धारा है?
A. गल्फस्ट्रीम
B. ब्राजील धारा
C. हम्बोल्ट धारा
D. क्यूरोशियो धारा
Answer: C

दादर एवं नागर हवेली अपना मुक्ति दिवस कब मनाता है?
A. 2 अगस्त
B. 15 अगस्त
C. 14 अगस्त
D. 5 अगस्त
Answer: A

मौलिक अधिकारों का संरक्षक है –
A.सर्वोच्च न्यायालय
B.संसद
C.राष्ट्रपति
D.प्रधानमंत्री
Answer: A

गुप्त वंश की स्थापना किसने की?
A. श्रीगुप्त
B. घटोत्कच
C. रामगुप्त
D. चन्द्रगुप्त प्रथम
Answer: A

No comments:

Post a Comment