हरियाणा की प्रमुख 8 प्राचीन नदियां... ~हरियाणा GK
1.यमुना 2.घग्गर 3.टांगरी 4.मारकंण्डा 5.सरस्वती 6.साहिबी 7.दोहन 8.कृष्णावती..
1. यमुना राज्य की पूर्वी सीमा पर स्थित है.
2. घग्गर, मारकण्डा, टांगरी, सरस्वती नदियां शिवालिक की पहाङियो से निकलती है.
3. टांगरी नदी मुलाना के पास मारकण्डा में मिलती है.
4. मारकण्डा नदीं टिथाना के निकट घग्गर में मिलती है.
5. घग्गर सिरसा के ओटु नामक स्थान पर रेत में विलुप्त हो जाती हैं.
6. राजस्थान में अरावली की पहाङियो से साहिबी नदीं निकलती है जो हरियाणा के दक्षिण में बहती हुई नजफगढ की झील में गिरती है.
7. दोहन व कृष्णावती नदियां सूखी रहती है जो राज्य के दक्षिण क्षेत्र में केवल वर्षा ऋतु में बहती है.
हरियाणा की सभी नौकरियो मे आमतौर पर इनके बारे मे पूछा जाता है
No comments:
Post a Comment