मुगल काल - शाहजहां
==============
1. मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
►-शाहजहां
2. मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
►-बादल खां
3. शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
►-खुर्रम
4. शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
►-मुमताज
5. शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
►-जोधाबाई
6. मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
►-अर्जुमंदबानो
7. जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
►-नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।
8. शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
►-असाफ खां
9. शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
►-कंधार
10. शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
►-शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
11. लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
►-शाहजहां
12. शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
►-आगरा
13. मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
►-ताजमहल
14. ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
►-बीस साल
15. ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
►-1632 ई. में ।
16. ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
►-उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।
17. ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?
►-मकराना (राजस्थान)
18. आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
►-शाहजहां
19. शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
►-फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
20. शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
►-कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
21. कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?
►-रसगंगाधर तथा गंगालहरी
22. किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?
►-दारा शिकोह
23. उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?
►-सर्र-ए-अकबर
24. धरमत का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
►-दारा और औरंगजेब
25. शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था ?
►-दारा शिकोह
26. शाहजहां की मृत्यु कैसे हुई ?
►-8 वर्ष कैद में रहने के बाद ।
27. शाहजहां को किसने कैद किया था ?
►-औरंगजेब
28. शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था ?
►-आगरा का किला . ---------------
शेयर करना न भूलें दोस्तों...
HSSC GK, IBPS EXAM GK, SSC EXAM GK, INDIA GK, WORLD GK, GK FOR ALL TYPES OF EXAM LIKE GOVERNMENT JOBS
Wednesday, December 28, 2016
GK Aapke Liye
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment